Opene

  • श्रीनगर-लेह राजमार्ग 66 दिनों के बाद यातायात के लिए खुला

    श्रीनगर। लद्दाख (Ladakh) क्षेत्र को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाला 434 किलोमीटर लंबा श्रीनगर-लेह राजमार्ग (Srinagar-Leh Highway) गुरुवार को यातायात (Transportation) के लिए खोल दिया गया। कश्मीर को ठंडे रेगिस्तानी लद्दाख क्षेत्र से अलग करने वाले जोजिला दर्रे (Zojila Pass) पर 66 दिनों तक बंद रहने के बाद पहली बार यातायात के लिए खोल दिया गया है। इस साल छह जनवरी को भारी बर्फबारी के कारण राजमार्ग को बंद करना पड़ा था।  ये भी पढ़ें- http://भारतीय सेना का चीता हेलिकॉप्टर अरुणाचल में दुर्घटनाग्रस्त लद्दाख क्षेत्र में आवश्यक वस्तुओं को ले जाने वाले वाहनों के पहले काफिले को सीमा सड़क...