ब्रेकअप के बाद पुलिसकर्मी ने युवती के परिवार पर की फायरिंग
Bhopal Opened Fire: 27 मई की आधी रात थी और 55 वर्षीय जाकिर शेख राजधानी भोपाल से लगभग 150 किलोमीटर दूर मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शाजापुर जिले के बेरछा इलाके में अपने घर में सो रहे थे, तभी एक पुलिसकर्मी बाउंड्रीवाल के ऊपर से कूद कर उनके घर में घुस गया। दरवाजे पर दस्तक सुनकर शेख ने दरवाजा खोला, तो सामने पुलिसकर्मी सुभाष खराड़ी को पाया, जो उनकी 25 वर्षीय बेटी का करीबी दोस्त था। शेख ने खराड़ी से सवाल किया कि वह इतनी देर रात उनके घर क्यों आया है और वह भी चारदीवारी फांद कर। उनके बीच...