paris olympics के इतिहास में पहली बार कुछ अलग, सेरेमनी पेरिस की नदी से शुरू
paris olympics 2024: paris olympics के 33वें सीजन का आगाज 26 जुलाई से होने जा रहा है. 33वें paris olympics का आयोजन फ्रांस की राजधानी पेरिस में हो रहा है. पेरिस ओलंपिक 2024 कई मायनों में खास है. ऐसा इसलिए भी क्योंकि 100 साल बाद ओलंपिक का आयोजन फिर से पेरिस में हो रहा है. इस बार पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए करीब 10,500 एथलीट्स ने क्वालिफाई किया है. जिसमें सभी 32 खेलों के 329 इवेंट्स में अपना दमखम दिखाएंगे. पेरिस ओलिंपिक की ओपनिंग सेरेमनी परेड में भारत का दल 84 नंबर पर दिखाई देगा. फ्रांस ने 33वें ओलिंपिक...