Operation Lotus fails

  • झारखंड में ऑपरेशन लोटस फिर विफल!

    भाजपा इससे इनकार करेगी लेकिन झारखंड की राजनीति की जानकारी रखने वाले हर व्यक्ति को यह पता है कि दिसंबर 2019 में राज्य में हेमंत सोरेन की सरकार बनने के बाद से भाजपा सरकार गिराने के प्रयास में लगी है और हर बार विफल रही है। अनगिनत बार इसके प्रयास हुए। हर बार विधायकों के टूटने और भाजपा के साथ जाने या अलग पार्टी बनाने की खबरें आईं। कई मुकदमे भी दर्ज हुए। मजबूरी में हेमंत सोरेन को विधायकों को इधर उधर छिपाना भी पड़ा लेकिन भाजपा को कामयाबी नहीं मिली। अब सरकार का कार्यकाल चार महीने का बचा है...