Operational Mission

  • जम्मू-कश्मीर में सेना के हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, तीन घायल

    जम्मू। जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के किश्तवाड़ जिले (Kishtwar District) में गुरुवार को सेना के एक हेलीकॉप्टर की एहतियातन लैंडिंग (Precautionary Landing) के दौरान दो पायलट और एक तकनीशियन घायल हो गए। रक्षा सूत्रों ने बताया कि गुरुवार को पूर्वाह्न् 11.15 बजे ऑपरेशनल मिशन (Operational Mission) पर आर्मी एविएशन एएलएच ध्रुव हेलीकॉप्टर (ALH Dhruv Helicopter) ने मरुआ नदी के तट पर एहतियातन लैंडिंग की। इनपुट्स के मुताबिक, पायलटों ने एयर ट्रैफिक कंट्रोलर (ATC) को तकनीकी खराबी की सूचना दी थी और एहतियाती लैंडिंग के लिए आगे बढ़े। ये भी पढ़ें- http://मप्र में बगावती तेवरों पर भाजपा के दिग्गजों का मौन उबड़-खाबड़ जमीन,...