झारखंड में एक करोड़ का अफीम जब्त, सरगना फरार
Birendra Sahu :- झारखंड के गुमला जिले की पुलिस ने सिसई थाना क्षेत्र से करीब एक करोड़ रुपए मूल्य का अफीम जब्त किया है। अफीम कारोबार का सरगना बीरेंद्र साहु फरार हो गया। एसपी हरविंदर सिंह ने कहा कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बताया गया कि एसपी को सूचना मिली थी कि सिसई का रेड़वा निवासी बीरेंद्र साहु अपनी कार में भारी मात्रा में अफीम लेकर घर पहुंचने वाला है। इसपर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने रेड़वा पहुंचकर बीरेन्द्र साहु के घर की घेराबंदी की और उसके आने का इंतजार...