उद्धव के रात्रिभोज से ‘इंडिया’ की बैठक शुरू
मुंबई। विपक्षी पार्टियों के गठबंधन ‘इंडिया’ की तीसरी बैठक मुंबई में शुरू हो गई है। पहले दिन गुरुवार को शिव सेना के उद्धव ठाकरे गुट के नेता उद्धव ठाकरे ने विपक्ष के नेताओं के लिए रात्रिभोज का आयोजन किया। बैठक में शामिल होने के लिए मुंबई पहुंचे लगभग सभी विपक्षी पार्टियों के नेता इस रात्रिभोज में शामिल हुए। शुक्रवार की सुबह 10 बजे से ग्रैंड हयात होटल में विपक्षी पार्टियों की बैठक होगी, जिसमें 28 पार्टियों के नेता हिस्सा लेंगे। इससे पहले गुरुवार की शाम को भी ग्रैंड हयात होटल में विपक्षी नेताओं की बैठक हुई, जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन...