oreign Minister S Jaishankar

  • विदेश मंत्री Jaishankar श्रीलंका की राजकीय यात्रा पर कोलंबो पहुंचे

    विदेश मंत्री एस जयशंकर श्रीलंका की एक दिवसीय सरकारी यात्रा पर आज कोलंबो पहुंचे। डॉ जयशंकर अपनी इस यात्रा के दौरान श्रीलंकाई नेतृत्व के साथ साझेदारी के व्यापक मुद्दों पर बातचीत करेंगे। विदेश मंत्री ने ट्विटर पर अपने पोस्ट में कहा कि नये कार्यकाल में अपने पहले दौरे के लिए कोलंबो (Colombo) पहुंचा। गर्मजोशी से स्वागत के लिए राज्यमंत्री थारका बालासूरिया और पूर्वी प्रांत के राज्यपाल एस थोंडामन का धन्यवाद। नेतृत्व के साथ मेरी बैठकों की प्रतीक्षा है। श्रीलंका (Sri Lanka) हमारी पड़ोसी पहले और सागर नीतियों का केंद्र है। इससे पहले डॉ जयशंकर (S Jaishankar) का यहां पहुंचने पर...