Ortberg

  • ऑर्टबर्ग होंगे बोइंग के नये अध्यक्ष और सीईओ

    सैन फ्रांसिस्को | अमेरिका कंपनी बोइंग ने रॉबर्ट के. ‘केली’ ऑर्टबर्ग को नया अध्यक्ष एवं मुख्य अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है और उनकी नियुक्त 08 अगस्त से प्रभावी होगी। बोइंग के नए अध्यक्ष एवं सीईओ बने ऑर्टबर्ग, निदेशक मंडल ने की घोषणा कंपनी की ओर से बुधवार को जारी बयान के मुताबिक कंपनी के नये अध्यक्ष एवं सीईयो के तौर पर ऑर्टबर्ग का चयन कंपनी के निदेशक मंडल ने किया। वह बोइंग के निदेशक मंडल में भी काम करेंगे। ऑर्टबर्ग, डेव कैलहौन का स्थान लेंगे जिन्होंने इस साल की शुरुआत में कंपनी से सेवानिवृत्त होने का इरादा जताया था। उन्होंने...