परदे से उलझती ज़िंदगीः जब गोरों ने पेश किया ‘नाटू नाटू’
मूल रूप से जूनियर एनटीआर और राम चरण को ही यह डांस करना था, और प्रेम रक्षित को ही इसे कोरियोग्राफ़ करना था। लेकिन समारोह से एक पखवाड़े पहले हमें बताया गया कि दोनों अभिनेता लाइव डांस को लेकर सहज नहीं हैं और वे कुछ अनुबंधों के कारण रिहर्सल के लिए लगातार अमेरिका में रह भी नहीं सकेंगे। उसके बाद हमने दो ऐसे लोगों की तलाश शुरू की जो स्टेज पर इन दोनों अभिनेताओं की जगह ले सकें। कुछ लोगों को इस बात पर ऐतराज़ है कि जब 95वें ऑस्कर समारोह में ‘नाटू नाटू’ गाने को स्टेज पर लाइव पेश...