इस हफ़्ते ये फ़िल्में और सीरीज़ देंगी भरपूर मनोरंजन
नई दिल्ली। ओटीटी प्लेटफॉर्म एक बार फिर बेहतरीन फिल्में और सीरीज लेकर आ गया है। इस बार बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा की सुपरनैचुरल कॉमेडी फिल्म 'काकुड़ा', विजय सेतुपति की एक्शन थ्रिलर 'महाराजा' और भी कई कई फिल्में-सीरीज आपका फुल एंटरटेनमेंट करेंगी। इस हफ्ते आईएएनएस का ध्यान खींचने वाले पांच टाइटल्स की लिस्ट यह है- 'वैनिश्ड इनटू द नाइट': रेनाटो डी मारिया द्वारा निर्देशित इस फिल्म में एनाबेले वालिस, रिकार्डो स्कैमर्सियो और मासिमिलियानो गैलो लीड रोल में हैं। इसकी कहानी पैटक्सी अमेजकुआ, एलेजो फ़्लाह और लुका इंफासेली ने मिलकर लिखी हैं। फिल्म में एलेना एक अमेरिकी साइकेट्रिस्ट है, जो पति पिएत्रो...