बुर्किना फासो हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 51 हुई
औगाडौगौ। उत्तरी बुर्किना फासो (Burkina Faso) के साहेल क्षेत्र में ताजा हमले में कम से कम 51 सैनिक मारे गए, तलाशी अभियान (Search Operation) जारी रहने के दौरान सैनिकों के और शव मिले हैं। सेना की प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, पिछले शुक्रवार को औदलान प्रांत (Oudlan Province) में देउ और ओरसी के बीच एक सैन्य इकाई को निशाना बनाकर घात लगाकर हमला किया गया था, जिसमें आठ लोगों की मौत, तीन घायल होने और कई सैनिकों के लापता होने का प्रारंभिक अनुमान था। ये भी पढ़ें- http://निर्वाचन आयोग के खिलाफ उद्धव गुट की याचिका पर बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई...