मेग लेनिंग महिला एशेज दौरे से बाहर
मेलबर्न। ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मेग लैनिंग (Meg Lanning) चिकित्सकीय कारणों से ब्रिटेन के महिला एशेज (Women Ashes) दौरे से बाहर हो गई हैं। सीए मेडिकल स्टाफ (Ca Medical Staff) की सलाह पर लैनिंग को एक मेडिकल मुद्दे के कारण टीम से वापस ले लिया गया है जिसके लिए घर से प्रबंधन की आवश्यकता होती है। लैनिंग के खेलने के लिए वापसी की समयरेखा नियत समय में स्पष्ट हो जाएगी। सीए के प्रदर्शन प्रमुख (Women's Cricket) शॉन फ्लेगलर (Sean Flagler) ने कहा, यह मेग के लिए एक दुर्भाग्यपूर्ण झटका है और वह स्पष्ट रूप से एशेज से बाहर...