मैं अपना मेकअप खुद करना पसंद करती हूं: निहारिका रॉय
मुंबई। एक्ट्रेस निहारिका रॉय (Niharika Roy) ज्यादातर समय अपना मेकअप खुद करना पसंद करती हैं। वह लाइट बेस और लिप कॉम्बो पर ज्यादा फोकस करती हैं। उनका मानना है कि यह उनके निखार को सामने लाता है। शो 'प्यार का पहला नाम राधा मोहन' में मुख्य भूमिका निभाने वाली निहारिका को लीप के बाद का लुक बेहद पसंद आया है, जिसमें वह सिंपल अनारकली सूट (Anarkali Suit) पहनती हैं और लाइट मेकअप रखती हैं। निहारिका ने कहा एक एक्टर के तौर पर हम समय के साथ-साथ मेकअप की बारीकियों को भी सीख लेते हैं, खासकर अपने मेकअप आर्टिस्ट्स से। अब...