छत्तीसगढ़ में हर साल बन रहा है धान खरीदी का रिकार्ड : बघेल
बिलासपुर। छत्तीसगढ (Chattisgarh) हर साल समर्थन मूल्य पर धान (Rice) की खरीदी में नया रिकार्ड (New Record) बना रहा है। इस बार अब तक 100 लाख मीट्रिक टन (100 Million Metric Tons) से ज्यादा धान की खरीदी की जा चुकी है। इसे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने बदलती स्थिति का संकेत बताया है। बिलासपुर जिले की तखतपुर विधानसभा (Takhatpur Assembly) के खैरी गांव (Khairi Village) में भेंट-मुलाकात को सम्बोधित करते हुए सीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ में हर साल धान खरीदी का नया कीर्तिमान (New Record) बन रहा है। इस वर्ष अब तक 100 लाख मीट्रिक टन से ज्यादा...