Pakistan-Afghanistan

  • बाबर चमके,पाकिस्तान ने बनाये 282 रन

    ICC World Cup :- बाबर आजम (74) की शानदार अर्धशतकीय पारी के बाद शादाब खान (40) और इफ्तिखार अहमद (40) के बीच छठे विकेट के लिये 73 रन की उपयोगी साझीदारी की मदद से पाकिस्तान आईसीसी विश्व कप मुकाबले में सोमवार को अफगानिस्तान के खिलाफ सात विकेट पर 282 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा कर लिया। मौजूदा विश्व कप में अब तक खराब फार्म से जूझ रहे पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम का बल्ला आज चल निकला। एम ए चिदंबरम स्‍टेडियम, चेपॉक की पिच पर एक समय पाकिस्तान तीन विकेट 120 रन में गंवा कर संघर्ष की स्थिति में आ गया...