पालघर मुंबई लोकल ट्रेन की चपेट में आने से तीन रेलकर्मियों की मौत
Mumbai local train :- एक चौंकाने वाली घटना में मंगलवार को सुबह के व्यस्त समय के दौरान वसई स्टेशन के पास उपनगरीय लोकल ट्रेन की चपेट में आने से पश्चिम रेलवे (डब्ल्यूआर) के तीन कर्मचारियों की मौत हो गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। डब्ल्यूआर के मुख्य प्रवक्ता सुमित ठाकुर के अनुसार, तीन मृत व्यक्तियों की पहचान की गई है। वासु मित्रा, भयंदर में एसएसई/एसआईजी, सोमनाथ उत्तम, ईएसएम-आई, और एक सहायक सचिन वानखेड़े की मौत हो गई है। दुखद दुर्घटना का विवरण अभी तक उपलब्ध नहीं है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, जबकि पश्चिम रेलवे ने तीन...