Pali

  • राजस्थान में सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान तीन युवकों की मौत

    जयपुर। राजस्थान के पाली शहर में एक सीवर टैंक (septic tank) की सफाई करने गए युवकों की जहरीली गैस (poisonous gas) की चपेट में आने के कारण मौत (died) हो गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान विशाल वाल्मीकि (28), करण वाल्मीकि (22) और भरत वाल्मीकि (20) के रूप में हुई है। कोतवाली के थाना प्रभारी (एसएचओ) रविंद्र सिंह ने बताया कि शुक्रवार रात को एक मैरिज गार्डन के सीवर टैंक की सफाई के लिए ये तीनों युवक टैंक के अंदर गए थे, लेकिन जहरीली गैस की चपेट में आने से वे बेहोश...