तेईस सरपंच निर्विरोध चुने गए
कैथल। हरियाणा (Haryana) के कैथल (Kaithal) में पंचायती राज (Panchayati Raj Election) चुनावों में 23 सरपंच निर्विरोध चुने गए हैं। जिला चुनाव अधिकारी एवं उपायुक्त संगीता तेतरवाल (Sangeeta Tetarwal) ने आज यहां जारी बयान में बताया कि हर पंचायत को 11 लाख रुपए विकास कार्यों के लिए दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि किसी सरपंच के निर्विरोध चुने जाने से ग्रामीण सद्भावना व भाईचारे को मजबूत करता है। उन्होंने बताया कि गुहला खंड में सर्वाधिक 12 गांवों में सरपंच निर्विरोध चुने गए हैं। (वार्ता)