Pancreatic Cancer

  • बच्चों में ब्रेन ट्यूमर से लड़ने में कारगर पाई गई अग्नाशय कैंसर की दवा

    नई दिल्ली। पैंक्रियाटिक कैंसर (Pancreatic Cancer) के इलाज के लिए विकसित एक दवा के मेडुलोब्लास्टोमा के इलाज में भी आशाजनक परिणाम दिखे हैं जो बच्चों में होने वाला सबसे आम घातक ब्रेन ट्यूमर (Brain Tumors) है। जर्नल ऑफ क्लिनिकल इन्वेस्टिगेशन में प्रकाशित शोध में कहा गया है कि पारंपरिक चीनी औषधि से बनाई गई ट्रिप्टोलाइड नामक दवा - और इसका जल में घुलनशील प्रोड्रग संस्करण मिनेलाइड - मेडुलोब्लास्टोमा के प्रीक्लिनिकल मॉडलों में लक्षण-मुक्त जीवन की अवधि बढ़ाने में सक्षम है।  इस दौरान और टॉक्सिसिटी का भी कोई लक्षण नहीं दिखा। प्रोड्रग एक निष्क्रिय दवा होती है जिसे शरीर एंजाइमेटिक या...