पंडित मांगेराम शर्मा का निधन
नई दिल्ली। देश-विदेश मेंब्राह्मणसंगठनों के जरिए दशकों ब्राह्मणों की समाज सेवा में रत रहे पंडित मांगे राम शर्माका गुरूवार को गुरूग्राम में देहांत हुआ। वे 87 वर्ष के थे। अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा व वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन, कनाडा के आजाद कौशिक, डब्ल्यूबीएफ-अमेरिका के डा ओम शर्मा सहित कई ब्राह्मण संगठनों ने उनके योगदान का जिक्र करते हुए उन्हे श्रद्धांजलि दी है। डा मांगेराम शर्मा ने बतौर शिक्षक अखिल भारतीय शिक्षक संगठन में भी अंहम भूमिका निभाई। हरियाणा में सेवारत रहे प. मांगेराम शर्मा ने 1973 में तत्कालिन बंशीलाल सरकार के खिलाफ शिक्षक आंदोलन का नेतृत्व किया था। उस आंदोलन में...