चारधाम यात्रा के श्रद्धालुओं की सेहत से खिलवाड़
देहरादून। चारधाम यात्रा (Chardham Yatra) को देखते हुए श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य से खिलवाड़ न हो, इसके लिए स्वास्थ्य मंत्री ने खाद्य पदार्थों के सैंपलिंग के निर्देश दिए थे। यात्रा क्षेत्र से लिए गए दूध, मसाले, दाल, रिफाइंड सहित कुल 68 नमूने फेल हो गए हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने चारधाम यात्रा प्रवेश द्वार यानी ऋषिकेश और टिहरी गढ़वाल में अभियान चलाया। यहां से लिए गए दूध, मसाले, दाल, रिफाइंड सहित कुल 68 नमूने फेल हुए हैं। पनीर (paneer) में डिटर्जेंट पाउडर (detergent), दाल, मसालों में रंग, दूध में स्टार्च (starch) की मात्रा अधिक मिली है। लैब से रिपोर्ट संबंधित...