Paras Prajapati

  • पारस कमजोर हो, ऐसा नहीं चाहती भाजपा

    बिहार मे अपनी दो सहयोगी पार्टियों की आपसी लड़ाई को लेकर भाजपा चिंता में है। स्वर्गीय रामविलास पासवान की बनाई पार्टी के दो हिस्से हो गए हैं, जिसके एक नेता उनके भाई पशुपति पारस हैं और दूसरे के नेता उनके बेटे चिराग पासवान हैं। भाजपा ने पहले मुख्य गुट के रूप में पारस को मंजूरी दी थी और इसलिए उनको नरेंद्र मोदी सरकार में मंत्री भी बनाया गया था। लेकिन अब भाजपा चिराग पासवान को मुख्य गुट मान रही है। लेकिन यह भी नहीं चाहती है कि पशुपति पारस का गुट कमजोर हो या कुछ ऐसा हो, जिससे उनके महागठबंधन...