संसद कमेटी ने महुआ को बुलाया
नई दिल्ली। पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने के मामले में चौतरफा घिरीं तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा को संसद की एथिक्स कमेटी ने पूछताछ के लिए बुलाया है। उनको कमेटी ने 31 अक्टूबर को हाजिर होने के लिए कहा है। महुआ मोइत्रा पहले ही कह चुकी हैं कि वे एथिक्स कमेटी के सामने जाकर हर सवाल का जवाब देने को तैयार हैं। इससे पहले गुरुवार को एथिक्स कमेटी की बैठक हुई, जिसमें आरोप लगाने वाले भाजपा सांसद निशिकांत दुबे और वकील जय अनंत देहद्राई से शिकायतों के बारे में पूछताछ हुई। बहरहाल, बताया जा रहा है कि एथिक्स...