मणिपुर पर नहीं चली संसद
नई दिल्ली। मणिपुर के मसले पर शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन संसद के दोनों सदनों का कार्यवाही नहीं चल पाई। विपक्षी पार्टियां खास नियमों के तहत संसद के दोनों सदनों में मणिपुर पर चर्चा चाहती हैं। गौरतलब है कि गुरुवार को सत्र शुरू होने से एक दिन पहले मणिपुर में महिलाओं को निर्वस्त्र करके सड़क पर घुमाने और यौन हिंसा का वीडियो सामने आया, जिसके बाद विपक्षी पार्टियों ने केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए इस मसले पर चर्चा की मांग की। गुरुवार को भी इसी मसले पर संसद ठप्प हुई थी। बहरहाल, शुक्रवार को कार्यवाही...