माँ कीं विरासत चुनौती होगी बांसुरी के लिए
राजनीति की सीढ़ी चढ़ने के लिए शायद राजनीति में अनुभव होना कोई ज़रूरी नहीं पर अगर विरोधियों की नकेल कसने में अनुभव है तो राजनीति की सीढ़ी आप कब चढ़ जाएँ पता ही नहीं चलेगा। नई दिल्ली से सांसद बनी बांसुरी स्वाराज के साथ तो कम से कम ऐसा ही गुजरा। बांसुरी को लगाया तो गया था सुप्रीम कोर्ट में हरियाणा की नुमाइंदगी करने के लिए पर चंद दिनों में ही जब वे दिल्ली में केजरीवाल सरकार के पीछे हाथ धोकर पीछे पडीं तो राजनीति का रास्ता ऐसा खुला कि वे ठसक के साथ संसद में नई दिल्ली की नुमाइंदगी...