विशेष सत्र का असली एजेंडा क्या?
संसद के विशेष सत्र का एक एजेंडा बुधवार की शाम को लोकसभा की ओर से एक सूचना के तौर पर जारी की गई। इसमें बताया गया कि सामान्य कामकाज यानी दस्तावेज आदि सदन के पटल पर रखे जाने के अलावा संसदीय प्रणाली की 75 साल की यात्रा, उपलब्धियों आदि के बारे में चर्चा होगी। इसमें कहा गया कि संविधान सभा से शुरू करके इसकी उपलब्धियों और इससे मिली सीख के बारे में चर्चा होगी। इसके अलावा चार सामान्य बिल पास कराए जाएंगे। इनमें से दो बिल- एडवोकेट संशोधन बिल और सावधि प्रकाशनों का पंजीकरण और प्रेस बिल पहले राज्यसभा से...