Passenger Ferry Service

  • भारत-श्रीलंका के बीच हाई स्पीड यात्री नौका सेवा 4 दशक बाद बहाल

    Passenger Ferry Service :- तमिलनाडु के नागपट्टिनम से श्रीलंका के कांकेसंतुरई के बीच हाई स्पीड यात्री नौका सेवा 40 साल के बाद शनिवार (14 अक्टूबर) को फिर से शुरू की गई। केंद्रीय बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्री, सर्बानंद सोनोवाल और तमिलनाडु के लोक निर्माण और बंदरगाह मंत्री, ई.वी. वेलु ने शनिवार को नागपट्टिनम बंदरगाह से नौका सेवा को हरी झंडी दिखाई।  केंद्रीय मंत्री ने अपने उद्घाटन भाषण में कहा कि नौका सेवा के संचालन से तमिलनाडु और श्रीलंका के उत्तरी प्रांत के बीच सांस्कृतिक संबंध बढ़ेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि नागपट्टिनम की तिरुवनल्लूर, नागोर और वेलानकन्नी जैसे धार्मिक केंद्रों...