विशेेषज्ञों की चेतावनी, बच्चों के स्वास्थ्य के समक्ष खतरा है पैसिव स्मोकिंग
नई दिल्ली। पैसिव स्मोकिंग (Passive Smoking), जिसे सेकेंड हैंड स्मोक के रूप में भी जाना जाता है, बच्चों के स्वास्थ्य के समक्ष एक खतरा है। यह बात शनिवार को विशेषज्ञों ने कही। पैसिव स्मोकिंग के कारण बच्चों में श्वसन संबंधी समस्याएं, अचानक शिशु मृत्यु सिंड्रोम (एसआईडीएस), कान में संक्रमण, विकास संबंधी समस्याएं और भविष्य में हृदय रोग का खतरा रहता है। इसे रोकने के लिए घर को धूम्रपान से मुक्त रखना और बच्चों को सार्वजनिक धूम्रपान क्षेत्रों से बचना आवश्यक है। धूम्रपान छोड़ने के कार्यक्रमों का समर्थन और परिवार के सदस्यों को जागरूक करना भी बच्चों की सुरक्षा में मदद...