पटना एम्स ने देश का पहला छह वर्षीय एम. सीएच कोर्स किया शुरू
Patna AIIMS :- पटना के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के ट्रामा सेंटर और क्रिटिकल केयर विभाग ने 6 साल का एम. सीएच कोर्स शुरू किया है। पटना एम्स देश जा पहला संस्थान है, जो ट्रामा में 6 साल का एकीकृत एम सीएच कोर्स शुरू किया है। पाठ्यक्रम को एम्स पटना ट्रॉमा सर्जरी टीम द्वारा संस्थान के कार्यकारी निदेशक डॉ. जी के पाल के मार्गदर्शन से विकसित किया गया है। इस पाठ्यक्रम में कई अंगों की चोटों, गंभीर फ्रैक्च र, न्यूरोट्रॉमा मामलों और जीवन समर्थन की आवश्यकता वाले गंभीर मामलों, गहन देखभाल की अवधारणा, लेप्रोस्कोपिक सर्जरी प्रदान करने के लिए...