Paurashpur 3

  • ‘पौरशपुर 3’ में बोल्ड सीन्स पर खुलकर बोलीं शर्लिन चोपड़ा

    मुंबई। अपने बोल्ड अवतार के लिए मशहूर अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा ने फैंटेसी पीरियड ड्रामा 'पौरशपुर 3' में बोल्ड सीन्स देने को लेकर कई खुलासे किए। बोल्ड दृश्यों की शूटिंग के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि इन सीन्‍स को बेहतर तरीके से शूट किया गया था। शो में महारानी स्नेहलता और विषकन्या भौमिका का किरदार निभाने वाली शर्लिन ने बताया पौरशपुर में बोल्ड सीन को बहुत ही खूबसूरती के साथ शूट किया गया था। बोल्ड सीन शूट करते समय सेट पर केवल वही तकनीशियन मौजूद रहते हैं जिनकी वास्तव में जरूरत होती है, साथ ही महिला सहायक...