Pawan Munjal

  • ईडी ने हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन पवन मुंजाल के घर की ली तलाशी

    Pawan Munjal :- प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को हीरो मोटोकॉर्प के कार्यकारी अध्यक्ष पवन मुंजाल के आवास और कई अन्य स्थानों पर तलाशी ली। ईडी सूत्रों के मुताबिक, एजेंसी के अधिकारियों ने मुंजाल और 10 अन्य के परिसरों पर तलाशी ली। सूत्र ने कहा कि वित्तीय जांच एजेंसी की कार्रवाई मुंजाल के खिलाफ राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) मामले की शिकायत पर आधारित है। सूत्र ने दावा किया कि डीआरआई टीम को मुंजाल के परिसर से विदेशी मुद्रा मिली है। हालांकि, ईडी के अधिकारी हीरो मोटो कॉर्प के चेयरमैन के खिलाफ मामले और तलाशी पर चुप्पी साधे हुए हैं। (आईएएनएस)