Pay Now

  • भारत की सबसे पसंदीदा भुगतान प्रणाली यूपीआई, सिंगापुर तक पहुंची सुविधा: मोदी

    नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (Unified Payments Interface) (यूपीआई UPI) को भारत की सबसे पसंदीदा भुगतान प्रणाली (payment system) बताया और कहा कि यह जल्द ही नकद लेनदेन को पीछे छोड़ देगी। मोदी ने सिंगापुर (Singapore) के अपने समकक्ष ली सियन लूंग (Lee Hsien Loong) की मौजूदगी में ‘यूपीआई’ और सिंगापुर की ‘पे नाऊ’ (Pay Now) प्रणाली के बीच संपर्क सुविधा की शुरुआत के मौके पर कहा कि भारत की भुगतान सेवा यूपीआई और सिंगापुर की ‘पे नाउ’ प्रणाली के बीच संपर्क सुविधा की शुरुआत दोनों देशों के संबंधों के लिए एक नया मील...