प्रति व्यक्ति आय भाजपा का प्रोपेगैंडा है: खड़गे
नई दिल्ली। कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने आरोप लगाया है कि प्रति व्यक्ति आय (Per Capita Income) में वृद्धि भाजपा (BJP) का हेडलाइन मैनेजमेंट है। वास्तविक डेटा काफी अलग है। खड़गे ने मंगलवार को ट्वीट किया भारत की प्रति व्यक्ति आय पर हेडलाइन मैनेजमेंट के भाजपा के जाल में न पड़ें। भाजपा के प्रचार की तुलना में कांग्रेस द्वारा दी गई सुरक्षा का 'छाता' आपकी आय बढ़ाने के लिए अधिक मजबूत था! उन्होंने कहा कि 2004 में जब यूपीए को सत्ता मिली थी तब प्रति व्यक्ति आय 24,143 रुपये थी जो 2014 में बढ़ कर 86,647 रुपये...