गजब की चाय! इस चाय को पीने से पीरियड दर्द और वजन कम करने में कारगर
Hibiscus Tea: हमारे घर के बगीचे में हमने लाल रंगा का फूल तो देखा होगा जिसे हम अक्सर गुड़हल के फूल के नाम से जानते है। गुड़हल का फूल तो हम सभी ने देखा होगा।(Hibiscus Tea) यह फूल बगीचों, मंदिरों और गमलों में देखा जा सकता है। शास्त्रों में बताया गया है कि गुड़हल का फूल काली मां को अत्यंत प्रिय है। जो भक्त लाल गुड़हल के फूलों से रोज मां दुर्गा और काली की अराधना करते हैं, माता उन पर बड़ी प्रसन्न रहती हैं। गुड़हल का फूल घर में आने वाली नकारात्मक ऊर्जा से भी रक्षा करता है। गुड़हल...