भारत और परवेज मुशर्रफ
मुशर्रफ के कार्यकाल में ही अटल बिहारी वाजपेयी ने पाकिस्तान की तरफ ‘दोस्ती का हाथ’ बढ़ाया, जिससे एक नई परिघटना शुरू हुई, जिससे डॉ. मनमोहन सिंह की सरकार के समय कश्मीर मसला तक हल होने की उम्मीदें जताई जाने लगी थीं। परवेज मुशर्रफ नहीं रहे। करीब नौ साल तक देश पर राज करने वाले जनरल मुशर्रफ का रविवार को दुबई में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। भारत में उचित ही उनकी याद आक्रोश पैदा करती है। करगिल घुसपैठ के मुख्य षडयंत्रकारी के रूप में उनकी पहचान रही है। इस योजना के नाकाम होने के बाद ही उन्होंने पाकिस्तान...