निर्जीव चुनाव, जीर्ण-शीर्ण हवेलियां।
चुनाव-2024, ग्राउंड रिपोर्ट : शेखावटी से श्रुति व्यास चुरू/जयपुर। अगले 73 दिनों में करीब 96.8 करोड़ भारतीय अपना-अपना वोट डालेंगे, या कम से कम डाल सकते हैं।और बताया जा रहा है कि कोई2,600 पार्टियाँ मैदान में हैं। भारत दुनिया का सबसे बड़ा प्रजातंत्र है तोहिसाब से, और पिछलों अनुभवों में चुनाव बतौरएक पर्व, जोश-उमंग भरा मौका होना चाहिए। जैसे सन 2014 का चुनाव था।वह एक मायावीजादू, जोश से भरा-पूरापर्व था।वैसे ही सन 2019 के चुनाव में भी देश वोट डालने के जज्बे से सराबोर था। मगर यह चुनाव, जिसके बारे में बताया जा रहा है कि यह लोकतंत्र को आसन्न खतरे'...