बंगाल है तो मतदान उत्सव है, त्योहार है।
कोलकाता। प्रदेश में आज पांचवे दौर के मतदान में शाम 5 बजे तक 73 प्रतिशत मतदान का आंकडा था। शेष भारत में चुनावी माहौल भले ठंडा, उदासीनता भरा हो, लोग अपने काम में व्यस्त रहे, चुनाव प्रचार भोंडा हो, मतदाताओं का मोहभंग दिखलाएं दे लेकिन बंगाल में हालात अलग हैं। पहले की तरह पश्चिम बंगाल में इस बार भी जनता मतदान का रिकार्ड कायम करने पर आमादा है। दरअसल बंगाल में महसूस होता है कि लोगों का वोट डालने का संबंध व्यक्तिगत उद्देश्यों से है तो सामूहिक पहचान से भी। कोलकाता से श्रुति व्यास बंगाल में मतदान का दिन छुट्टी,...