Philadelphia

  • फ़िलाडेल्फ़िया के पास पटरी से उतरी मालगाड़ी

    Philadelphia :- अमेरिकी राज्य पेंसिल्वेनिया के सबसे बड़े शहर फिलाडेल्फिया के पास एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। देश के प्रमुख परिवहन आपूर्तिकर्ताओं में से एक, ट्रेन के मालिक सीएसएक्स कॉर्पोरेशन के अनुसार, सोमवार सुबह मोंटगोमरी काउंटी में व्हिटमर्श टाउनशिप में जोशुआ और फ्लोरटाउन रोड के चौराहे के पास नॉरफ़ॉक दक्षिणी ट्रैक पर 40 डि‍ब्‍बों की ट्रेन में से 16 ड‍िब्‍बे पटरी से उतर गए।  कंपनी के हवाले से कहा ट्रेन एक डिब्‍बे में खतरनाक सामग्री ले जाई जा रही थी, लेकिन प्रारंभिक रिपोर्टों से पता चला है कि इस सामग्री के रिसाव या फैलने...