चीनी पोत ने फिलिपिनी क्रू पर लेजर लाइट का किया इस्तेमाल
मनीला। चीन के तटरक्षक जहाज (Chinese coast guard ship) ने विवादित दक्षिण चीन सागर (South China Sea) में फिलीपीन के एक तटरक्षक जहाज (Philippine coast guard ship) को ‘‘सैन्य-ग्रेड लेजर लाइट’’ (military-grade laser lights) के साथ दो बार निशाना बनाया। इससे फिलीपीन के जहाज के चालक दल के सदस्यों में से कुछ सदस्यों को कुछ समय के लिए कुछ भी दिखना बंद हो गया। यह जानकारी फिलीपीन के तटरक्षक ने सोमवार को दी और चीनी जहाज के इस कृत्य को मनीला के संप्रभु अधिकारों का उल्लंघन करार दिया। फिलीपीन तटरक्षक ने एक बयान में कहा कि फिलीपीन के कब्जे वाले...