राही सरनोबत ने 25 मीटर पिस्टल का खिताब जीता
Pistol shooter :- एशियाई खेलों की गत चैंपियन राही सरनोबत ने यहां 21वीं कुमार सुरेंद्र सिंह मेमोरियल निशानेबाजी चैंपियनशिप में महिला 25 मीटर पिस्टल का खिताब जीता। महाराष्ट्र की राही ने सोमवार को 50 शॉट के फाइनल में 36 निशानों के साथ खिताब अपने नाम किया। उन्होंने तेलंगाना की ईशा सिंह को पछाड़ा जिन्होंने 31 निशाने लगाए। मेजबान राज्य की चिंकी यादव 28 हिट के साथ तीसरे स्थान पर रहीं। राही क्वालीफिकेशन में भी 582 अंक के साथ शीर्ष पर रहीं थी। उत्तर प्रदेश की देवांशी धामा ने भी इतने ही अंक जुटाए थे लेकिन अंदरूनी 10 अंक पर एक...