PKH Ventures

  • पीकेएच वेंचर्स ने आईपीओ वापस लिया

    PKH Ventures :- निर्माण और आतिथ्य क्षेत्र की कंपनी पीकेएच वेंचर्स ने तीन दिन की अवधि में निवेशकों, खासकर संस्थागत खरीदारों की निराशाजनक प्रतिक्रिया के बाद अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को वापस ले लिया है। मंगलवार को निर्गम के अंतिम दिन तक पीकेएच वेंचर्स के आईपीओ को मात्र 65 प्रतिशत अभिदान वापस मिला था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, 2,56,32,000 शेयरों के आईपीओ पर सिर्फ 1,67,25,800 शेयरों के लिए बोलियां मिली थीं। जहां गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी को 1.67 गुना पूर्ण अभिदान मिला, वहीं खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) के लिए आरक्षित हिस्से को 99 प्रतिशत अभिदान मिला।...