Plane crash in Nepal

  • नेपाल में विमान दुर्घटना, 18 लोगों की मौत

    काठमांडू। नेपाल की राजधानी काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आज पूर्वाह्न एक विमान के रनवे से फिसल जाने के कारण हुई दुर्घटना में 18 लोगों के मारे जाने की खबर सामने आई है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शौर्य एयरलाइन्स का यह 9एन-एएमई (CRJ 200) विमान काठमांडू से पोखरा जाने वाला था। विमान में पायलट सहित 19 लोग सवार थे जिनमें अधिकतर एयरलाइन के तकनीकी कर्मचारी थे। उड़ान के दौरान रनवे से फिसल था विमान मीडिया की खबर के मुताबिक, स्थानीय समयानुसार करीब 11 बजे विमान रनवे पर उड़ान भरने के लिये आया, जैसे ही विमान ने गति...