मोदी के ध्यान लगाने का प्रसारण हुआ तो विरोध होगा
कोलकाता/नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण का मतदान समाप्त होने के बाद तमिलनाडु जाएंगे, जहां वे कन्याकुमारी में विवेकानंद स्मारक शिला पर ध्यान लगाएंगे। विपक्षी पार्टियों ने इस पर सवाल उठाया और कहा है कि अगर उनके ध्यान लगाने का टेलीविजन पर प्रसारण होता है तो वे इसका विरोध करेंगे। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि अगर मोदी के ध्यान लगाने को टेलीविजन पर दिखाया जाएगा तो वे इसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराएंगी। वही दिल्ली में राज्यसभा सांसद और पूर्व कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने भी इस पर तंज किया...