महिलाओं के खिलाफ अपराध अक्षम्य: मोदी
जलगांव (महाराष्ट्र)। लाल किले से स्वतंत्रता दिवस पर दिए भाषण के बाद एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोलकाता में जूनियर डॉक्टर से बलात्कार और जघन्य हत्या का मुद्दा उठाया। उन्होंने महाराष्ट्र के जलगांव में लखपति दीदी सम्मेलन में कोलकाता मामले का हवाला देते हुए महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामलों में सख्त कार्रवाई का भरोसा दिया। उन्होंने कहा- महिलाओं की सुरक्षा बहुत महत्वपूर्ण है। मैं एक बार फिर हर राज्य सरकार से कहूंगा कि महिलाओं के खिलाफ अपराध अक्षम्य हैं। चाहे अपराधी कोई भी हो, उसे बख्शा नहीं जाना चाहिए। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली...