मोदी-योगी का भौकाल टूटा, राहुल-अखिलेश का जलवा बना
राहुल ने कहा था यूपी सबसे बड़ा उलटफेर करेगी। इंडिया गठबंधन 50 सीटों परजीतेगी। अखिलेश ने भी ऐसा ही कहा था। जबकि गोदी मीडिया के एक्जिट पोलइंडिया को पांच सीटे भी देने को तैयार नहीं थे। मगर जनता ने मोदी और योगी दोनों का अहंकार तोड़ दिया। बता दिया कि वोटकाम करने से मिलते हैं। बातों से नहीं। बुलडोजर लोगों का दिल नहीं जीतसकता। तो क्या है चुनाव का मैसेज? सबसे बड़ा यह कि अहंकार किसी का नहीं रहता।इस चुनाव के शुरू होने तक या यह कहिए मंगलवार सुबह तक भी प्रधानमंत्रीमोदी यह समझ रहे थे कि वे देश की...