pm sheikh hasina

  • सात देशों के नेता पहुंचे शपथ समारोह में

    नई दिल्ली। पाकिस्तान और अफगानिस्तान को छोड़ कर दक्षिण एशिया के सात देशों के नेता भारत की नई सरकार के शपथ समारोह का हिस्सा बने। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री के तौर पर अपनी पहली शपथ के समय नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के तब के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को भी आमंत्रित किया था। बहरहाल, रविवार को नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार के शपथ समारोह में मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू भी पहुंचे, जिन्होंने चुनाव जीतने के बाद से भारत विरोधी रुख अख्तियार किया हुआ था। मुइज्जु ने मालदीव से ‘इंडिया आउट’ कैंपेन चलाया हुआ था लेकिन भारत के न्योते पर वे...