PMGKAY

  • मुफ्त अनाज वितरण से आय समानता घटी

    नई दिल्ली। कोविड महामारी (Covid pandemic) के दौरान खाद्यान्न के मुफ्त वितरण (Free Food Distribution Scheme) से पिछड़े प्रदेशों और सबसे निचले पायदान वाले राज्यों में आय असमानता (income disparity) में भारी कमी आई है। एसबीआई (SBI) की एक रिपोर्ट में यह निष्कर्ष निकाला गया है। एसबीआई इकोरैप (SBI ECOWRAP) ने इस परिकल्पना के साथ शोध शुरू किया कि कैसे मुफ्त खाद्यान्न वितरण गरीबों में अत्यंत गरीब आबादी के लिए धन के वितरण को प्रभावित कर रहा है। एसबीआई के अध्ययन में इसके लिए अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (International Monetary Fund) (आईएमएफ-IMF) के उस दस्तावेज से संकेत लिया गया, जिसमें निष्कर्ष...