भारतीय रेलवे आज मुंबई में अपने पहले ‘पॉड होटल’ का अनावरण करेगा, जानें इसकी लागत और विशेषताएं
मुंबई: भारतीय रेलवे बुधवार को मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर अपने पहले पॉड होटल का उद्घाटन करेगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक केंद्रीय रेल, कोयला और खान राज्य मंत्री रावसाहेब दादाराव पाटिल दानवे मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर अत्याधुनिक पीओडी कॉन्सेप्ट रिटायरिंग रूम का औपचारिक उद्घाटन करेंगे। थका देने वाली यात्रा के बाद आरामदेह प्रवास की तलाश कर रहे रेल यात्री इन पीओडी कॉन्सेप्ट रिटायरिंग रूम में चेक-इन कर सकते हैं। इन आधुनिक रिटायरिंग रूम को तुलनात्मक रूप से सस्ती दरों पर बुक किया जा सकता है। पॉड होटल या कैप्सूल होटल पहली बार जापान के ओसाका में 1970 के दशक के...