पीओजेके शरणार्थियों द्वारा कब्जा की गई कॉलोनियों को नियमित करेगी जम्मू कश्मीर सरकार
जम्मू। जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (Manoj Sinha) ने सोमवार को कहा कि जिन कॉलोनियों में पाकिस्तान (Pakistan) के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर (POJK) के विस्थापित लोग रह रहे हैं, उन्हें नियमित किया जाएगा। सिन्हा ने 'पीओजेके के लोगों के लिए विशेष शासन' नामक एक आधिकारिक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद संवाददाताओं से कहा कि यूटी सरकार ने इन विस्थापित लोगों के लिए पीओजेके भवन के निर्माण के लिए भूमि की पहचान की है। उन्होंने कहा कि जिन कॉलोनियों में ये विस्थापित रह रहे हैं, उन्हें शीघ्र ही नियमित किया जाएगा। इन लोगों ने बहुत कुछ झेला है...